Current Affairs Quiz 8 july 2016
1. निम्न में से किसने अर्जेंटीना फुटबाल संघ के राष्ट्रीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया?
ans. गेरार्डो मार्टिनो
2. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) ने 5 जुलाई 2016 को रियल टाइम मोबाइल इन्टरनेट स्पीड मापने हेतु किस एप्प को लॉन्च किया?
ans. मायस्पीड
3. केंद्र सरकार ने 6 जुलाई 2016 को नए वित्त वर्ष की व्यावहारिकता परखने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया?
ans. शंकर आचार्य
4. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 5 जुलाई 2016 को भारत एवं मॉरिशस के मध्य किस उद्देश्य से समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की?
ans. ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन
5. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा 6 जुलाई 2016 को जारी किये गए एन आर आई इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
ans. 91
6. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को किस राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है?
ans. उत्तर प्रदेश