Current Affairs Quiz 20 july 2016
1. रेलवे ने कोहरे से निपटने हेतु निम्न में से किस यन्त्र को विकसित किया है?
ans. त्रिनेत्र
2. मुबारक बेगम का 18 जुलाई 2016 को मुंबई में निधन हो गया. निम्न में से वे किसके लिए चर्चित थी?
ans. गायिका
3. हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
ans. गुरुप्रसाद मोहपात्रा
4. 11वें एशिया-यूरोप सम्मेलन (एएसईएम) का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ?
ans. उलानबाटार (मंगोलिया)
5. किस हार्इ कोर्ट परिसर में 17 जुलाई 2016 को देश का पहला ई-कोर्ट शुरू हो गया है?
ans. हैदराबाद
6. किस भारतीय कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की डिस्केरिया ट्रेडिंग कंपनी का अधिग्रहण किया है?
ans. डाबर