Current Affairs Quiz 21 july 2016
1. जुलाई 2016 में 'मिस्टर वर्ल्ड' खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं?
ans. रोहित खंडेलवाल
2. एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड- 2016 को किसने जीता?
ans. अद्वय रमेश
3. भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष कौन हैं, जिन्हें प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
ans. एस आर नाथन
4. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल रैली चैंपियनशिप जीती?
ans. अब्दुल वाहिद तनवीर
5. भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का लंबी बीमारी के बाद 20 जुलाई 2016 को निधन हो गया। वह किस खेल से सम्बंधित थे?
ans. हाकी