Current Affairs Quiz 23 july 2016
1. केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना हेतु तीन राज्यों में कितने करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी?
ans. 275 करोड़
2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में 1980 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित घाटमपुर ताप बिजली परियोजना (जीटीपीसी) की स्थापना को मंजूरी दी?
ans. उत्तर प्रदेश
3. निम्न में से कौन सा देश चौथे वार्षिक ग्लोबल सेवा निवृत्ति सुचकांक में पहले स्थान पर है?
ans. स्वीटजरलैंड
4. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
ans. अजय भूषण पांडेय
5. 20 जुलाई 2016 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत एवं किस देश के मध्य हवाई सेवा आरंभ किये जाने हेतु किये गये समझौते को मंजूरी प्रदान की?
ans. मोज़ाम्बिक